Header Ads

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल NATIONAL VOTER'S SERVICE PORTAL ( nvsp )

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल
NATIONAL VOTER'S SERVICE PORTAL
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल 
NATIONAL VOTER'S SERVICE PORTAL
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए   के रूप में एक वेबसाइट तैयार की है । 

NVSP वेबसाइट पर मतदाताओं की सुविधा के लिए अनेक सेवाएं उपलब्ध कराई गई है । इस पोर्टल पर आप मतदाता सूची में नया नाम जुड़वाना , मतदाता सूचि में दर्ज प्रविष्टि में संशोधन कराना, मतदाता सूची में अपना नाम खोजना एवं अपने मतदान केंद्र को खोजना जैसे महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ आप ऑनलाइन ले सकते हैं ।



राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp पर भारत निर्वाचन आयोग की निम्न सेवाओं का लाभ आप ले सकते हैं~~


मतदाता सूची में अपना नाम खोजना (Search Your Name in electoral roll) - नीचे दी जा रही लिंक से आप भारत के किसी भी राज्य की निर्वाचक नामावली (Voter List) में अपना नाम खोज सकते है, सर्च करने के लिए आपके पास दो विकल्प रहेंगे  - 


1. Search By Details (विवरण द्वारा खोज) - इस ऑप्शन में आप नाम, पिता/पति का नाम, आयु/जन्मतिथि, लिंग राज्य, जिला तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दर्ज/सेलेक्ट कर वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च कर सकते है.



2. Search by EPIC NO. (पहचान पत्र द्वारा खोज) - इसमें आप मतदाता पहचान पत्र क्र. (EPIC No.) दर्ज कर राज्य सेलेक्ट कर अपना नाम मतदाता सूचि में खोज सकते हैं. 


Form-6 मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना (Apply online for registration of new voter) - आगे दी लिंक के माध्यम से आप अपना नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


Form 8 मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन कराना (Correction of entries in electoral roll) - इस लिंक का प्रयोग कर मतदाता सूची में दर्ज अपनी जानकारी नाम, उपनाम, फोटो, निर्वाचक पहचान पत्र संख्या, पता, जन्म तिथि/आयु, सम्बन्धी का नाम, समबन्ध का [प्रकार तथा लिंग आदि जानकारियों में संशोधन करा सकते है. 


4. अपना मतदान केंद्र , विधानसभा क्षेत्र व लोकसभा क्षेत्र जानना ।
Know your booth, AC and PC


5. अपने क्षेत्र के BLO , ERO व DEO की जानकारी ।


इस सब के अतिरिक्त मतदान प्रक्रिया , इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन आदि की जानकारी भी आप nvsp से प्राप्त कर सकते हैं ।


******************************************





कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.