Header Ads

Tracking the dispatch status for PRAN (in Hindi). PRAN Number या PRAN Card की स्थिति जानिए।


Tracking the dispatch status for PRAN. 

PRAN Number या PRAN Card की स्थिति जानना। 

Gyan  Deep में आपका पुनः स्वागत है. ज्ञान दीप का प्रयास रहता है कि आप Education से सम्बंधित सामान्य जानकारियों से Update रहें. इसके साथ ही हम आपको सामान्य तकनीकी जानकारियों से अवगत कराते है.  



इसके लिए हम आपके लिए छोटी-छोटी किन्तु उपयोगी जानकारियां सरल हिंदी में प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं.

आज की यह पोस्ट NPS (National Pension System) के अंतर्गत PRAN Number या PRAN Card की स्थिति जानने के बारे में है. 

NPS के सम्बन्ध में Gyan Deep ने –

▶NPS से सम्बन्धित विविध form.









Tracking the dispatch status for PRAN - 


आज हम आपको PRAN नम्बर / PRAN CARD Track करने के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे हैं. 

यदि आपने PRAN के लिए आवेदन किया है।
 या 
Reissue  PRAN / I-PIN / I-PIN के लिए Form प्रस्तुत किया है, और आप जानना चाहते हैं कि आपको PRAN Number Allot हुआ या नहीं ? या PRAN Number जारी हो गया है और Pran Kit नही मिला है तथा प्रान किट की स्थिति जानना चाहते हैं।  septadeep.blogspot.com



इसके लिए आपको nsdl की website पर जाना होगा. इसकी Direct Link इस पोस्ट के अंत में दी गई है. दी link से आपके समक्ष एक विंडो ओपन होगी जिस पर वांछित जानकारी प्रविष्ट कर आप अपने प्रान नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 
 PRAN Tracking : Tracking the dispatch status for PRAN in Hindi.
Tracking the dispatch status for PRAN.


Track dispatch status for PRAN  के अंतर्गत तीन Option (ऊपर दिया चित्र देखिए)

⚪ New Registered PRAN , 

⚪ Re-issued PRAN तथा 

⚪ Re-issued I-PIN/T-PIN में से एक आप्शन चुनना है. 




इसके निचे दो Box में से किसी एक में जानकारी प्रविष्ट करना है- (दोनों में से केवल किसी एक बॉक्स में ही जानकारी प्रविष्ट करें) septadeep.blogspot.com

⚫PRAN - यदि PRAN Number पता है और PRAN Card की स्थिति जानना है तो पहले बॉक्स में प्रान नम्बर प्रविष्ट कीजिए.

⚫PPAN – यदि प्रान नम्बर जानना है तो PPAN के सामने बने बॉक्स में अपनी कर्मचारी uniqe id प्रविष्ट करें. 

फिर दिया गया Captcha (दी संख्याओं का योग) बॉक्स में प्रविष्ट कर submit पर click कीजिए.

आपका PRAN Number / PRAN Card Dispatch का status आपकी स्क्रीन पर होगा. इस प्रकार आप अपने PRAN Number तथा PRAN Card की स्थिति को जान सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताइये।



अपने PRAN का status check करने के लिए nsdl की website पर जाने के लिए नीचे दी link पर क्लिक कीजिए -


आशा है आज की जानकारी भी आपके लिए उपयोगी रहेगी, यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में अवश्य बताइये।  यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे शेयर जरूर कीजिए।

#Online_Transfer
#Adhyapak_Samvarg
Adhyapak Samvarg Online Transfer : View Vacancies (mp education portal पर अध्यापक संवर्ग के रिक्त पदों की जानकारी देखना)

देखिए Youtube पर वीडियो।


https://youtu.be/_9U_9YSoBmU



Septa Deep
9755801181

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.