Header Ads

facebook security Tips सुरक्षा उपाय - 4 अपने फेसबुक अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग का प्रयोग कर धोखाधड़ी से बचिए ।


फेसबुक सुरक्षा उपाय - 4अपने फेसबुक अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग का प्रयोग कर  धोखाधड़ी से बचिए ।


ऐसे हैक हो सकता है आपका बैंक एकाउण्ट-
1= Hacker Facebook से आपका नाम और जन्म तारीख प्राप्त कर लेता है।
2 = इस जानकारी को इनकम टैक्स विभाग की साइट पर जाकर update करता हैं और वहां से pancard व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लेता हैं.
3 = उसके बाद

duplicate pancard बनवा लेता है।
4 = फिर police ठाने में mobile चोरी हो जानेकी सूचना देता है ।
5= duplicate pancard लेजाकर mobile company से आपके number का simcard निकलवा लेता हैं.
6 = internet banking के माध्यम से आपके बैंक account में छेडछाड करता हैं.
7 = बैंक की साइट पर जाकर forgot my password इस option पर जाता हैं.
8 =आगे के options आसानी से पार करते हुए simcard पर Internet banking का pin प्राप्त कर लेता है ।                 
 ऊपर जो जानकारी दी गई है वह मुझे whatsapp पर एक मित्र ने share की । आज के समय में तकनीक का प्रयोग द्वारा धोखाधड़ी के कई किस्से सुनने को मिल जाते हैं । ऊपर जो धोखाधड़ी का तरीका बताया गया है उससे बचने के लिए हम फेसबुक के प्राइवेसी सेटिंग का प्रयोग कर बच सकते हैं ।

                        फेसबुक पर जब हम अकाउंट बनाते हैं तो नाम , जन्मतिथि तथा मोबाइल नम्बर इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी देनी होती है । और हमारे द्वारा दी गई यही जानकारी प्रयोग कर धोखाधड़ी की जा सकती है । आज हम जानेंगे कि हम इससे कैसे बचें ।

                  इसके लिए आप सबसे पहले फेसबुक में Setting & Privacy ओपन कीजिए ।



                  यहाँ आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा । Privacy पर क्लिक करने पर आपको Who can see my stuff ? आप्शन मिलगा । Post , Birthday , Birth year और Contact Information इत्यादि आप्शन मिलेंगे । 
            यहाँ आप Birthday , Birth Year और Contact Information को Only me सेट कर दीजिए । फिर आपकी यह जानकारी अन्य कोई भी नहीं देख पायेगा । वैसे आजकल सभी के पास Dual Sim mobile होता है , तो हम Social Network पर use के लिए अलग नम्बर रखना चाहिए । 


इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें व अपने सभी मित्रों को इसकी जानकारी दें।
धन्यवाद ।


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.