Header Ads

Know About m-shikshamitra Apps ( जानिए एम-शिक्षामित्र एप के बारे में )

Septadeep.blogspot.com
Know About m-shikshamitra 


Know About m-shikshamitra Apps ( जानिए एम-शिक्षामित्र एप के बारे में )


m-shiksha mitra

मित्रों Gyan Deep का उद्देश्य आपको शिक्षा सम्बन्धी नई और तकनीकी जानकारियों से अवगत कराना है । आज की पोस्ट में आपको m-shiksha mitra app के बारे में जानकारी दी जा रही है ।




🎆m-shiksha mitra app me login kaise kare ?
🎆m-shiksha mitra apps me kya-kya features hain ?
🎆m-shiksha mitra download kaise kare ?

m - shiksha mitra ( m-शिक्षा मित्र ) एप्प के माध्यम से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अमले की उपस्थिति सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में लोकशिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आदेश क्रमांक / मोबाइल एप / 2016 / 95 भोपाल दिनांक 25/05/2016 द्वारा निर्देश जारी किए गए । लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा जारी निर्देशानुसार वर्तमान सत्र में m-shiksha mitra एप्प को अनिवार्य एवं प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जाना है । 



m-shiksha mitra के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समस्त शिक्षक / अधिकारी / कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर 31 मई 2016 तक अपडेट किए जाने तथा 10 जून 2016 तक m-शिक्षा मित्र एप  download करना सुनिष्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ।

एम-शिक्षा मित्र एप क्रियान्वयन सम्बन्धी लोकशिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश download करने के लिए यहाँ click कीजिए ।

m-shikshamitra app National Information Center ( NIC ) Bhopal द्वारा तैयार किया गया है । m-shikshamitra app का उपयोग करने के लिए आपको User ID और पासवर्ड से login करना होगा । User ID के रूप में यूनिक आई डी तथा पासवर्ड education portal से प्राप्त होगा । यदि आपको पासवर्ड पता नहीं है तो आप एजुकेशन पोर्टल से रजि. मोबाइल नम्बर पर प्राप्तसे कर सकते हैं , इसके लिए आप forgot Password पर click कीजिए या  एजुकेशन पोर्टल से पासवर्ड प्राप्त करने की जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए ।

m-shikshamitra में login करने पर निम्न ऑप्शन आएंगे-

Check In 

Apply for Leave

Scholarships

My Payslip 

Alerts

Grievance

Send SMS

Todays Birthday

Register OOSC/CWS

NPS Details

इनमें से CHECK IN का प्रयोग कर आप अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं , APPLY FOR LEAVE के द्वारा अवकाश आवेदन तथा MY PAYSLIP के द्वारा आप अपनी वेतन पर्ची देख सकते हैं ।

m-शिक्षामित्र के दो वर्जन Google Play Store पर उपलब्ध है ।

1. m-shikshamitra

2. m-shikshamitra public

एम-शिक्षामित्र पब्लिक कुछ अधिक फीचर्स हैं । 

m-shikshamitra public app में Login As Guest का फीचर है , जिसमें आप बिना पासवर्ड के login कर सकते हैं , किन्तु उपस्थिति दर्ज करने के लिए यूनिक आई डी एवं पासवर्ड से login आवश्यक है । Login As Guest का प्रयोग करने पर निम्न ऑप्शन आते हैं -

1. School Dashboard

2. Circulars/Orders/Alerts/Notices

3. Near by Schools

4. Scholarship Status

5. Report School Location

6. Private School And RTE Details

7. Search DISE Code

यहाँ School Dashboard में आप स्कूल DISE कोड प्रविष्ठ कर शाला विशेष की जानकारी जैसे - शिक्षकों का विवरण कॉन्टेक्ट डिटेल , दर्ज students की जानकारी आदि ।

m-shiksha mitra public app एक अपग्रेडेड वर्जन है ।


यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए । 

********************************

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.