Header Ads

How to Get PRAN Account Statment ? - NPS ( नई पेंशन प्रणाली) PRAN Account का Statment देखना

How to Get PRAN Account Statment

NPS ( PRAN ) खाते स्टेटमेंट चेक करना बहुत आसान है । इसके लिए आपके पास PRAN नम्बर तथा I पिन होना आवश्यक है । ये आपको PRAN NUMBER किट के साथ ही मिल जाते है । आपको दो तरह के पिन नम्बर मिलते हैं ----
 एक T - PIN और दूसरा I -PIN


अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर PRAN खाते की जानकारी के लिए  सबसे पहले आप NSDL की वेबसाइट ओपन करें ।






NSDL की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ Septadeep.blogspot.com पर क्लिक कीजिए।





यहाँ आपको Subscribers वाले बॉक्स में User id रूप में अपना PRAN नम्बर तथा Password के रूप में I - PIN ( जो कि pran किट के साथ मिला हो ) दर्ज कर Submit पर क्लिक कीजिए । 
( पहली बार login करने पर आपको पासवर्ड बदलना होगा , नया पासवर्ड बनाना होगा  और पुनः login करना होगा ।)
 आपका PRAN खाता आपके सामने होगा ।



यहाँ आप Account  Details , Transaction Statment  आदि आप्शन में अपनी जानकारी देख सकते है।
Account Detail पर click करके आप अपनी  Personal Detail देख सकते है।
तथा Transaction Statment पर click करने पर दो ऑप्शन आयेंगे । 
1. Statment Holding
            2. Statment of Transaction
1 से आप अपने अकाउंट की वर्तमान स्थिति तथा 2 से आप वित्तीय वर्षवार जमा अंशदान की जानकारी देख सकते है ।



NSDL की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ Septadeep.blogspot.com पर क्लिक कीजिए।
आपको PRAN Account के बारे में यह Information कैसी लगी ? Comment में जरूर बताइए । PRAN ACCOUNT के बारे में और कोई प्रश्न हो तो वह भी अवश्य् बताइये । आप Gyan Deep के Whatsapp Number 9755801181 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।

**************************

******************************************

यदि आप पासवर्ड भूल गए है तो पासवर्ड रिसेट की जानकारी के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए ------

******************************************

और यदि आप NPS अकाउंट का रजि. मोबाइल नम्बर बदलना चाहते है तो इसकी जानकारी के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए------

******************************************

******************************************


ऑफ़लाइन अनुवाद वह भी बिना text टाइप किए । गूगल ट्रांसलेट के इंस्टेंट कैमरा --------------


******************************************
समग्र आई. डी. कैसे सर्च करें
आज समग्र आई. डी. की जरूरत सभी को होती है, चाहे बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराना हो या छात्रवृत्ति के लिए । आप यदि अपनी या परिवार के किसी सदस्य की SSSM ID जानना चाहते हैं तो निचे दी गई लिंक पर click कीजिए--- परिवार के किसी सदस्य के नाम से SSSM ID खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें
और अधिक जानने के लिए तथा उपयोगी जानकारी के लिए ब्लॉग देखते रहिए ------



**************************************



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.